सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में कुल 22 सरकारी योजनाओं के लाभ को महादलित परिवारों तक पहुंचाने के लिए आयोजित विशेष विकास शिविरों के सफल संचालन की रणनीति तय करना था. कार्यशाला में उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि 14 अप्रैल 2025 को सुपौल प्रखंड अंतर्गत मल्हनी पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 19 अप्रैल 2025 से प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों के चिह्नित महादलित टोलों में विकास शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों का संचालन पंचायत के विकास मित्र एवं पंचायत सचिव के माध्यम से किया जाएगा. जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक शिविर की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर ऐसे सभी महादलित परिवारों की पहचान करें जो अब तक सरकारी योजनाओं से वंचित हैं, ताकि उन्हें इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा सके. साथ ही, यह भी निर्देश दिया गया कि शिविर की तिथि से पूर्व संबंधित टोलों में विकास मित्र एवं पंचायत सचिव द्वारा लाभ से वंचित परिवारों का सर्वेक्षण कराया जाए, जिसका अनुश्रवण प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है