सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत उत्कृष्ट एवं प्रभावी योगदान के लिए जिला आइकन, जिला स्वीप कोषांग सृष्टि प्रिया को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि गीत एवं सांस्कृतिक माध्यमों के जरिए मतदाताओं सहित समाज के सभी वर्गों में जागरूकता फैलाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता बढ़ाने तथा समावेशी लोकतंत्र को सशक्त करने में सृष्टि प्रिया के प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय हैं. उनके रचनात्मक कार्यों से जिले में स्वीप गतिविधियों को नई गति और स्पष्ट दिशा मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे प्रयास लोकतांत्रिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

