10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज मनेगा जिला स्थापना व बिहार दिवस, तैयारी पूरी

जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है

सुपौल. संघर्षों और उपलब्धियों का गवाह बना सुपौल जिला इस वर्ष अपने स्थापना के 35वें वर्ष में प्रवेश करेगा. वहीं, बिहार अपने 114 साल के गौरवशाली इतिहास को याद करेगा. खास बात यह है कि इस बार दोनों ऐतिहासिक अवसर एक साथ 22 मार्च को मनाए जाएंगे. आमतौर पर सुपौल जिला स्थापना दिवस हर साल 14 मार्च को मनाया जाता था, लेकिन इस वर्ष होली पर्व के कारण दोनों आयोजन एक साथ करने का निर्णय लिया गया है. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. जबकि गांधी मैदान स्थित तालाब को बेहतर ढंग से सजाया गया है. एडीएम राशिद कलीम अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. निकाली जायेगी प्रभातफेरी संयुक्त आयोजन के अवसर पर 22 मार्च को सुबह 07 बजे से 09 बजे तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी. प्रभातफेरी गांधी मैदान से शुरू होकर लोहिया चौक, पेट्रोल पंप, स्टेशन चौक, महावीर चौक होते हुए पुनः गांधी मैदान में समाप्त होगी. इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे स्थानीय गांधी मैदान में कार्यक्रम की स्मारिका का विमोचन, स्टॉल निरीक्षण और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण भी किया जाएगा. इसके अलावे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. फैंसी क्रिकेट मैच का होगा आयोजन दोपहर 02 बजे स्थानीय स्टेडियम में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. इसके सफल संचालन की जिम्मेदारी एसडीएम इंद्रवीर कुमार को सौंपी गई है. जबकि संध्या 06 बजे गांधी मैदान स्थित पोखर पर दीप और कैंडल जलाकर जिले के गौरवमयी सफर को सलाम किया जाएगा. इसके बाद नामचीन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel