सुपौल. नगर भवन परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का जिलाधिकारी कौशल कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पेभर ब्लॉक कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान बुडको के परियोजना निदेशक संजीव कुमार हिमांशु भी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और निर्धारित समय सीमा के भीतर इसे पूरा किया जाए. नगर भवन परिसर में किए जा रहे इन विकास कार्यों का उद्देश्य शहर की आधारभूत संरचना को बेहतर बनाना और आम नागरिकों को सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना है. निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी व अन्य कर्मी भी मौजूद रहे. वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय स्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए निर्माणाधीन आवासीय भवनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, कार्यपालक अभियंता (भवन प्रमंडल, सुपौल), संवेदक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने गुणवत्ता और समयबद्धता को प्राथमिकता देने पर जोर दिया और कार्य की गति को बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य तय समय-सीमा में पूरा हो, ताकि अधिकारी-कर्मचारी जल्द से जल्द इन आवासों का लाभ उठा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है