– समाजसेवा की कायम की मिसाल, अधिकारियों ने जताया आभार प्रतापगंज. समाज के उत्थान और विकास में सामूहिक भागीदारी की एक मिसाल मंगलवार को प्रतापगंज प्रखंड के तेकुना पंचायत में देखने को मिली. जहां पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु स्थानीय ग्रामीणों ने स्वेच्छा से 16 कट्ठा 10 धूर भूमि दान में दी. इस पुनीत कार्य के तहत भूमि की विधिवत रजिस्ट्री सब-रजिस्ट्री कार्यालय गणपतगंज में की गई. इस मौके पर प्रतापगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी आशु रंजन, पंचायती राज पदाधिकारी शिल्पा कुमारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. भूमि दान करने वालों में सरोज कुमार महतो, संजय कुमार, नीतू कुमारी, अशोक कुमार महतो, अनिल कुमार महतो, रेणु महतो, अरविंद कुमार एवं शिवम सौरभ शामिल हैं. पूर्वजों के स्मृति में दान की जमीन भूमि दाताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भूमि उन्होंने अपने पूर्वजों की स्मृति में दान की है. ताकि समाज को कुछ सकारात्मक देकर अपने पूर्वजों के नाम को गौरवान्वित किया जा सके. कुल 16 कट्ठा 10 धूर भूमि पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु समर्पित की गई है, जो स्थानीय प्रशासन के लिए अत्यंत सहयोगपूर्ण कदम है. भूदान करने वाले परिवार की अधिकारियों ने की सराहना इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने भूदान करने वाले परिवारों की सराहना की और कहा कि यह कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने इस कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों, विशेषकर बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी आशु रंजन एवं बीपीआरओ शिल्पा कुमारी के योगदान की प्रशंसा की. वहीं सब रजिस्टार गणपतगंज ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षण ऐतिहासिक है और समाज के प्रति लोगों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारी एवं भूमि दाताओं ने एक साथ सामूहिक तस्वीर खिंचवाकर इस ऐतिहासिक पल को संजोया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है