छातापुर. मुख्यालय बाजार निवासी व्यवसायी राजीव भगत उर्फ छोटा बाबू की माता व स्व भुवनेश्वर भगत की पत्नी 65 वर्षीया कौशल्या देवी का गुरुवार की सुबह निधन हो गया. वह कुछ महीने से असाध्य रोग से ग्रसित थी और दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. दिल्ली से एंबुलेंस द्वारा गुरुवार की अहले सुबह ही वह छातापुर लाई गई थी. कुछ घंटे के बाद अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. निधन की खबर फैलते ही मुख्यालय में शोक की लहर दौर गई. नेपाल एवं आसपास के जिले के रिश्तेदार एवं मुख्यालय के सैकड़ों लोग अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंचे. लोगों ने बताया कि कौशल्या देवी धर्मपरायण व मिलनसार प्रवृति की महिला थी. सहज व सरल व्यवहार की धनी कौशल्या देवी के प्रति सभी का आदर भाव रहा करता था. परिजनों के अनुसार शुक्रवार की सुबह कटिहार जिले के मनिहारी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. कौशल्या देवी अपने शोकाकुल पुत्रों चंद्रप्रकाश उर्फ पिंकु भगत, राजीव भगत उर्फ छोटा बाबू, संजीव भगत उर्फ लालबाबू, ब्रजेश उर्फ गुड्डू भगत व एक पुत्री किरण उर्फ बुच्ची का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

