25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये कई आवश्यक निर्देश

उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी से फसल क्षति, बीज वितरण के संदर्भ में समीक्षा की गयी

Audio Book

ऑडियो सुनें

सुपौल. जिला अतिथि गृह में मंगलवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बिहार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों तथा कृषि/खनन विभाग पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी से फसल क्षति, बीज वितरण के संदर्भ में समीक्षा की गयी. उन्हें कृषि विभाग के सब्जीधारक और कर्मी का बैठक करने, टास्क फोर्स की नियमित रूप से बैठक करने का निर्देश दिया. उनसे पौधा संरक्षण योजना की जानकारी ली गयी तथा मार्गदर्शन दिया गया. मिट्टी जांच प्रयोगशाला के बारे में जानकारी ली गयी तथा किसानों के बीच जागृति फैलाने को कहा गया. उर्वरक के सही खपत का आंकलन कर प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया तथा उदानिक फसल जैसे-आलू, मेंथा, खस, लेमन ग्रास आदि बाजार में उगाने के लिए कहा गया. उप मुख्यमंत्री द्वारा सहायक निदेशक खनन को अवैध खनन और परिवहन पर पूर्ण रोकथाम लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी कार्य विभागों को अपने अंतर्गत संचालित योजनाओं में वैध चालान से ही खनिज आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया अन्यथा संबंधित संवेदक के विरुद्ध 25 गुना दंड निर्धारित करने का निर्देश दिया गया. उन्हें कार्य विभागों में व्यवहृत लघु खनिज का चालान जांच करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि साधारण मिट्टी के निजी उपयोग पर कोई रॉयल्टी नहीं वसूली जाएगी. इसका प्रचार प्रसार माइकिंग से करने का निर्देश दिया गया. अगर रैयतों द्वारा मिट्टी का बिक्री व व्यवसाय किया जाता है तो उनसे रॉयल्टी की वसूली की जाएगी. जिला कृषि पदाधिकारी को बाढ़ ग्रसित क्षेत्र जैसे बसंतपुर छातापुर, निर्मली मरौना, किशनपुर इत्यादि में रैयती भूमि पर बालू/धुस मिट्टी/गाद जमा होने का सर्वे करने का निर्देश दिया गया. उक्त बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel