सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा सोमवार को जिले के सदर प्रखंड के बैरो पंचायत अंतर्गत राघोपुर गांव में चलो पंचायत-चलो वार्ड कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकार से त्वरित समाधान की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अपनी घोषणा के अनुरूप सभी भूमिहीनों को जल्द से जल्द पांच डिसमिल जमीन और आवास उपलब्ध कराना चाहिए. साथ ही बढ़ती महंगाई को देखते हुए बिहार में भी अन्य राज्यों की तर्ज पर वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन की राशि बढ़ाकर 4,000 की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने करोड़ों लोगों का ई-श्रम कार्ड बनवाकर उनके साथ धोखा किया है. सरकार को अपने वादे के अनुसार जल्द से जल्द सभी श्रमिकों के खातों में 01 हजार रुपये की सहायता राशि भेजनी चाहिए, अन्यथा केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर मनोज सदा, दिनेश सदा, रंजन राम, सरिता देवी, कुस देवी, पारो देवी, अर्चना कुमारी, पिंकी कुमारी सदा, मनोज कुमार, राजू कुमार झा सहित अन्य ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है