राघोपुर. न्यू जलपाईगुड़ी-नरकटियागंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05737/05738) का राघोपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं होने से स्थानीय लोगों में गहरा असंतोष है. गुरुवार को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व सांसद दिलेश्वर कामैत के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में बैद्यनाथ प्रसाद भगत, कमल प्रसाद यादव, उमेश कुमार गुप्ता, मयंक गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, बैद्यनाथ यादव, मो. अखलाख, नूर आलम, स्मृति कुमारी, रमण झा, गुड्डू गुप्ता, रिंकू भगत, शुभम राज, अमरजीत साह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राघोपुर स्टेशन समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है, लेकिन हाल ही में घोषित इस नई ट्रेन की समय सारणी में इसका ठहराव नहीं जोड़ा गया है. जबकि राघोपुर न केवल सुपौल जिले का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है, बल्कि यह एनएच 27 और एनएच 106 के संगम पर स्थित होने के कारण सामरिक और व्यावसायिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन हजारों यात्री और व्यापारी इस स्टेशन का उपयोग करते हैं. इसके अलावा, धार्मिक दृष्टि से भी यह क्षेत्र खास महत्व रखता है. स्टेशन से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित भव्य विष्णु मंदिर और चार किलोमीटर की दूरी पर महाभारत काल से जुड़ा बाबा भीमशंकर महादेव मंदिर स्थित है, जहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. साथ ही नेपाल सीमा नजदीक होने से यहां से रोजाना सैकड़ों नेपाली नागरिक भी आवागमन करते हैं. प्रतिनिधियों का कहना था कि यदि राघोपुर स्टेशन पर इस साप्ताहिक स्पेशल सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए तो यात्रियों और श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा होगी, वहीं रेलवे को भी राजस्व लाभ मिलेगा. ज्ञापन सौंपने के दौरान रंभा देवी, विजय सिंह, प्रदीप चौधरी, रंजीत कुमार, सोनू भगत और प्रदीप सेन सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

