पिपरा. विधान परिषद अजय कुमार सिंह रविवार को दीप नारायण पौद्दार के तेतराही स्थित आवास पर पहुंचे. जहां वे शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बढ़ाया. वे मृतक दीप नारायण पोद्दार उर्फ दीपू के पिता लक्ष्मी नारायण पौद्दार, बड़े भाई लेख नारायण पौद्दार एवं परिवार के अन्य लोगों से मिले. मालूम हो कि दीप नारायण पौद्दार की हत्या 17 जनवरी को अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. विधान पार्षद अजय कुमार सिंह ने दीप नारायण पोद्दार हत्याकांड का अब तक उद्भेदन नहीं होने पर अफसोस व्यक्त किया. कहा कि यह पुलिस प्रशासन की विफलता है. कहा कि जिस तरह से पिपरा प्रखंड में विगत तीन-चार महीनों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है, वह चिंता का विषय है. आम जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन पर से उठता जा रहा है. आज के वैज्ञानिक युग में जहां टेक्नोलॉजी इतनी डेवलप हो गई है कि अनुसंधान के नए-नए तरीके इजाद हो गए हैं. बावजूद कांड का उद्भेदन नहीं होना स्थानीय प्रशासन सहित सुशासन सरकार की विफलता है. इस मौके पर राजद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विद्याभूषण, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतराम, वीरेंद्र पासवान, अनमोल यादव, शत्रुघन यादव उर्फ बुच्चन यादव, प्रदीप यादव, सोनू चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

