सुपौल आगामी कार्तिक पूर्णिमा सह लौरिक जयंती मेला की तैयारी को लेकर रविवार को सदर प्रखंड के हरदी दुर्गास्थान स्थित मां वन दुर्गा शक्तिपीठ परिसर में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मेला समिति के सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव ने की. बैठक में आगामी पंद्रह दिवसीय मेला के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. समिति ने निर्णय लिया कि मेले के दौरान रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत रामलीला अथवा कबीर लीला का मंचन किया जाएगा. वहीं, दिन के समय दंगल-कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिससे स्थानीय खेल परंपरा को भी बढ़ावा मिलेगा. मेला में आने वाले श्रद्धालुओं एवं दर्शकों की सुविधा के लिए पेयजल, सफाई, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था तथा ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया. मेला समिति के सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आचार संहिता के अनुरूप विधि-व्यवस्था और प्रशासनिक निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा. बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं मेला समिति के सदस्य उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से जगदीश यादव, ह्दय नारायण मुखिया अरुण कुमार, प्रशम प्रकाश, जीवन पाठक, गोपाल क्रांति, झोटन सादा, सज्जन मुखिया, पप्पू कुमार, जयकुमार यादव, रामचन्द्र कामत, रीतेश राणा, संजय कुमार, रत्नेश कुमार, सुनील कुमार बागड़ी, किशन साह, आलोक कुमार, निर्मल कुमार, डॉ. चन्द्रभाष, मो हबीब, दिगंबर मुखिया आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

