त्रिवेणीगंज. बप्पा पूजा सेवा समिति के तत्वावधान में गणेश महोत्सव के मौके पर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के गांधी पार्क में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार की शाम उत्तरप्रदेश के वृंदावन से पधारी प्रसिद्ध कथावाचिका दीदी राधा किशोरी जी ने भागवत कथा सुनाई. ईस दौरान कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रोता भागवत कथा के प्रसंग व भजन पर भक्ति में लीन होकर ताली बजाते हुए झूम रहे थे. वहीं कथावाचिका दीदी राधा किशोरी जी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं से जहां कंस के भेजे विभिन्न राक्षसों का संहार किया. वहीं ब्रज के लोगों को आनंद प्रदान किया. प्रसंग में बताया कि इंद्र को अपनी सत्ता और शक्ति पर घमंड हो गया था. उसका गर्व दूर करने के लिए भगवान ने ब्रज मंडल में इंद्र की पूजा बंद कर गोवर्धन की पूजा शुरू करा दी. इससे गुस्साए इंद्र ने ब्रज मंडल पर भारी बरसात करायी. प्रलय से लोगों को बचाने के लिए भगवान ने कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा लिया. सात दिनों के बाद इंद्र को अपनी भूल का एहसास हुआ. कथा के दौरान भक्तजन झूम उठे. साथ ही संगीतमय भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं मंदिर प्रांगण में गणेश पूजा-अर्चना को लेकर भी भक्तों की भीड़ लगी रही. वहीं कथा के दौरान संगीतमयी भजनों की मनमोहक प्रस्तुति पर श्रोता झूमते नजर आए. कार्यक्रम को सफल बनाने में बप्पा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सचिव मनीष सिंह, उपाध्यक्ष रामोतार साह, उपसचिव पवन गुप्ता, रीना दास समेत समिति के अन्य सदस्य सक्रिय रूप से जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

