निर्मली. थाना क्षेत्र के मझारी गांव में सोमवार की देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर फरार हो गया. घायल व्यक्ति मझारी पंचायत के वार्ड आठ निवासी नागेश्वर चौपाल बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जख्मी नागेश्वर चौपाल निर्मली विधिज्ञ संघ में निजी मुंसी का कार्य करता हैं. वह रोज की भांती निर्मली से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान उनके घर से करीब दो किलोमीटर की दूरी में निर्मली मझारी सड़क पर बाइक सवार दो अपराधियों ने उनपर गोली चला दी, गोली जख्मी के गर्दन पर लगी है. बाइक सवार अपराधी गोली मारकर फरार हो गया. इसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों के द्वारा आनन-फानन में जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया. जहां जख्मी की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु उपस्थित डॉ रजनीश कुमार के द्वारा दरभंगा रेफर कर दिया गया. उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हालांकि, घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल व पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

