रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत प्रोजेक्ट ललित नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय रतनपुर में सीआरसी कार्यालय में सभी उपकरण के अधिष्ठान के उपरांत इसका उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि बीईओ अनिता कुमारी, विद्यालय के अध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र, पूर्व प्रधानाध्यापक राघवेंद्र कंठ, मुखिया संतोष मेहता, समाजसेवी संजय कुमार मुन्ना ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर वर्ष 2025 में मैट्रिक तथा इंटर में विद्यालय के टॉपर विद्यार्थियों को कलम, डायरी तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर सीआरसी के अंतर्गत आने वाले 12 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक विनोद वर्मा, मीरा कुमारी, गणेश झा, अनिल कुमार, मदन, संतोष भारती, नीलू मिश्रा, रूबी कुमारी, अदिति प्रिया, रमेश कुमार, मुकेश कुमार सहित छात्र तथा छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है