– छातापुर विस से जीत का चौका लगाने वाले विधायक से लोगों को है कई अपेक्षाएं – कई समस्याओं को दूर करने व मांगों को पूरा करने को लेकर विधायक ने दिया है आश्वासन छातापुर. छातापुर विधानसभा क्षेत्र से जीत का चौका लगाने वाले विधायक सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह से इस बार क्षेत्रवासियों को कई अपेक्षाएं है. सुरसर व गैड़ा नदी पर कई स्थानों पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मांग हो या फिर छूटे हुए गांव एवं बस्तियों को पक्की सड़क से जोडना, वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित सभी पंचायतों में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ करने और हर खेत तक सिंचाई व्यवस्था के लिए विद्युत लाईन पहुंचाना सहित कई प्रमुख मुद्दे हैं जो लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है. वहीं विधायक को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने से खासकर एनडीए के समर्थकों में नाराजगी भी देखी जा रही है. जदयू के स्थानीय नेता सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष फेकनारायण मंडल की माने तो चुनाव प्रचार अभियान के क्रम में मतदाताओं द्वारा जो समस्याएं रखी गई हैं उसे पूरा करने के लिए विधायक को चुनौती के रूप में लेना होगा. प्रखंड मुख्यालय में डिग्री कॉलेज की स्थापना, सुपर मार्केट, उच्च कोटि के स्टेडियम, अतिथिगृह, मुख्यालय सहित प्रत्येक पंचायत में विवाह भवन निर्माण, बस स्टैंड को जिला परिषद की भूमि पर स्थानांतरित कराने तथा नरहैया पलार पर ध्वस्त स्टेट बोरिंग को पुनः चालू कराने की दिशा में सार्थक पहल करना होगा. सुरसर नदी पर झखाड़गढ़ के धोबियाही घाट के समीप पुल का निर्माण, परियाही घाट स्थित गैड़ा व मिरचैया नदी पर पुल निर्माण, हरिहरपट्टी को जोड़ने वाली सड़क, जीउतिया मेला के समीप श्मशान घाट जाने वाली सड़क में मिरचैया नदी पर पुल निर्माण, ग्वालपाड़ा पंचायत के बिलैनिया नदी पर पुल निर्माण, जीवछपुर के सरस्वतीपुर तथा कलागोविंदपुर के समीप गैड़ा नदी पर पुल निर्माण जनहित में आवश्यक है. बैरिया, ठूठी सहित कई गांवों एवं बस्तियों को पक्की सड़क से जोड़ने की दरकार है. हालांकि इनमें कई समस्याओं को दूर करने व मांगों को पूरा करने को लेकर विधायक ने आश्वस्त भी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

