वीरपुर. कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनीश अख्तर के आवास पर रविवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी बसंतपुर के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में बूथ कमेटी को मजबूती प्रदान करने और संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई. बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के जिला पर्यवेक्षक जीवेश मिश्रा मौजूद रहे. जिन्होंने चंपारण से शुरू होने वाले कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा की. श्री मिश्रा ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत कन्हैया कुमार आगामी दिनों सुपौल आने वाले हैं. कार्यक्रम को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. कांग्रेस पार्टी जोर शोर से इसकी तैयारी कर रही है. कहा कि युवाओं को जोड़ने और बिहार में नई क्रांति लाने के लिए कांग्रेस तैयारी कर रही है. कहा कि देश की प्रमुख मुद्दा शिक्षा, स्वस्थ और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए भाजपा सरकार हर जगह हिन्दू-मुस्लिम कर रही है. हमारी इन मुख्य मुद्दे को गौन कर जातीय आधारित कर दिया गया है. बैठक में मुकेश कुमार पप्पू, शमशेर आलम, विनोद यादव, अमरनाथ झा, मो मुस्तफ़ा, चन्दन सिंह, मो अंसार, मो अयूब, हरिनाथ झा, अशोक राम, महेन्द्र गोहिवार, महेन्द्र यादव, चुनचुन कुमार, लक्ष्मी सरदार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

