21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससमय आवास निर्माण कार्य करें पूरा, वरना होगी कार्रवाई : डीडीसी

टाउन हॉल भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 में सदर प्रखंड सुपौल को प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के आलोक में प्रखंड की विभिन्न पंचायत के स्वीकृत लाभुकों का एक दिवसीय कार्यशाला सह स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ ज्योति गामी के द्वारा किया गया.

सुपौल. टाउन हॉल भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 में सदर प्रखंड सुपौल को प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के आलोक में प्रखंड की विभिन्न पंचायत के स्वीकृत लाभुकों का एक दिवसीय कार्यशाला सह स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ ज्योति गामी के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी सुधीर कुमार व एसडीएम अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार उपस्थित हुए. कार्यक्रम में बीडीओ के द्वारा लाभुकों को आवास की प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित के पश्चात आवास निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी दी गयी. कहा कि 100 दिनों के अंदर आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लेना है. लाभुकों को कड़ी हिदायत दी गयी कि बिचौलियों से सावधान रहना है. किसी बिचौलियों के अवैध राशि की उगाही से बचना है कोई भी बिचौलिया किसी से आवास के नाम पर राशि मांगता है तो सीधा शिकायत करें ताकि उक्त बिचौलिया के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. डीडीसी ने लाभुकों को सख्त हिदायत देते कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि आवास निर्माण के अलावे किसी अन्य मद में खर्च नहीं करेंगे. आवास निर्माण कार्य 100 दिनों में समय पर कर लेंगे इसकी शपथ लाभुकों से दिलवाएं. ससमय आवास निर्माण कार्य नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध विभागीय कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम में आवास पर्यवेक्षक, आवास सहायक, कार्यपालक सहायक एवं लेखा सहायक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें