सरायगढ़ एनएच 27 पर भपटियाही पंचायत के गढ़िया चौक के पास सोमवार को हाईवा गाड़ी और कंटेनर गाड़ी में टक्कर होने से कंटेनर गाड़ी नंबर यूके 06 सीए 6751 के चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हाईवा गाड़ी सिमराही से निर्मली की ओर जा रहा था. उसके पीछे तेज रफ्तार से कंटेनर गाड़ी आ रही थी. जिसमें कंटेनर गाड़ी ने हाईवा गाड़ी में पीछे से ठोकर मार दिया. जिसके कारण कंटेनर गाड़ी के चालक और हाईवा गाड़ी के चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को सीएचसी भपटियाही लाया गया. लेकिन डॉक्टर ने स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों घायलों को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. बताया जाता है कि कंटेनर चालक मोबाइल चला रहा था. जिसके कारण यह घटना घटी है. घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस क्षतिग्रस्त कंटेनर गाड़ी और हाईवा गाड़ी को जब्त कर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

