9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: प्रगति यात्रा के दौरान सुपौल पहुंचे नीतीश कुमार, सीएम ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान सोमवार को सुपौल जिला पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया.

प्रगति यात्रा के दौरान सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज पहुंचे. तय समय से करीब 1 घंटे लेट से सीएम पहुंचे.सीएम का हेलीकॉप्टर सदर प्रखंड के बकौर पंचायत के बिजलपुर पहुंचा. कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच मुख्यमंत्री यहां पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. बकौर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 05 के बिजलपुर पुनर्वास पहुंचकर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के द्वारा कराए गए विकास कार्यों का जायजा लिया और कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया.

बिजलपुर पुनर्वास पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

सदर प्रखंड के बकौर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 05 के बिजलपुर पुनर्वास सीएम नीतीश गए. जहां विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये विकासात्मक कार्यों का सीएम ने जायजा लिया और उद्घाटन किया. 20 स्टॉलों का क्रमवार निरीक्षण किया गया. सीएम यहां तय कार्यक्रम समय से करीब एक घंटे लेट पहुंचे थे. मनरेगा योजना से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अन्तर्गत 7.93 लाख रुपये की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार तथा 60 लाख की लागत से निर्मित घाट का अवलोकन एवं उद्घाटन उन्होंने किया. साथ ही मंदिर प्रांगण में एवं पोखर के चारो तरफ पंचायती राज विभाग से 43 लाख की लागत से मिट्टी भराई और पेभर ब्लॉक से बने प्रांगण का सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लेकर उसका उद्घाटन किया. बता दें कि जल जीवन हरियाली के अन्तर्गत तालाब का जीर्णोद्धार हुआ है जो मछली पालन के लिए जीविका समूह को सौंपा गया.

सुपौल को सीएम की सौगात

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार सुपौल को 29 हजार 807.29 करोड़ रुपए की सौगात देने वाले हैं. 16 हजार 384.54 करोड़ की लागत से 158 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे. जबकि 13 हजार करोड़ की लागत से कुल 52 पूर्ण हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन भी होना है. नीतीश कुमार इस यात्रा के दौरान 4 घंटे से अधिक समय सुपौल में बिताने वाले हैं. पिपरा होते हुए सीएम का कार्यक्रम सुपौल जाने का निर्धारित था. मधेपुरा में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करने वाले हैं.

खबर अपडेट की जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel