छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में छात्रों की नगण्य उपस्थिति से शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल रही है. वहीं कम उपस्थिति के कारण एमडीएम का संचालन भी सवालों के घेरे में है. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता व नव पदस्थापित एमडीएम बीआरपी मनोज गुप्ता द्वारा गुरुवार को किये गए निरीक्षण में यह स्थिति उजागर हुई है. बीडीओ ने बीआरपी को प्रखंड कार्यालय बुलाकर छात्रों की उपस्थिति और एमडीएम संचालन की दैनिक समीक्षा कर संयुक्त रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने बताया कि गुरुवार को वे आवास सर्वेक्षण कार्य का जायजा ले रहे थे. इस दौरान वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरदार टोला महम्मदगंज पहुंचे. जहां बच्चे नदारत दिखे और शिक्षक परिसर में बैठकर धूप सेंकते नजर आये. एचएम से बच्चों की कम उपस्थिति को लेकर पूछा गया परंतु वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. एमडीएम बीआरपी द्वारा तीन विद्यालय का निरीक्षण किया गया और तीनों में छात्रों की उपस्थिति बेहद चिंताजनक पायी गई. प्राथमिक विद्यालय राम मुस्लिम टोला शाहपुर में 13 बच्चे, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में 17 बच्चे और प्राथमिक विद्यालय चुन्नी में 19 बच्चों की मौजूदगी पायी गई. अभिभावकों से पूछने पर बताया जाता है कि शिक्षक विद्यालय में हाजिरी बनाकर गायब हो जाते हैं. पर्याप्त शिक्षक रहने के बावजूद शैक्षणिक माहौल नहीं बन पाने के कारण बच्चे विद्यालय नहीं आते. बीडीओ ने बताया कि सरकार के उद्देश्य पर गौर करें तो यह स्थिति अति दुर्भाग्यपूर्ण व दयनीय है. बताया कि ऐसी स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. हाजिरी बनाकर गायब होने वाले शिक्षक पर समुचित कार्रवाई और एमडीएम संचालन में व्याप्त अनियमितता को रोकने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

