कुनौली. विधानसभा चुनाव को लेकर डगमारा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. थाना क्षेत्र में राजपुर और ठेहो में पुलिस चेकपोस्ट बनाया गया है, ताकि नेपाल सहित अन्य विभिन्न जगहों से आने वाले वाहनों की जांच के साथ पूरी सख्ती बरती जा सके. पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. हर गतिविधियों पर प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. मालूम हो कि 6 नवंबर को पहला और 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. थानाध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने बताया कि चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल सीमा सहित सीमावर्ती इलाकों में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. नेपाल से आने वाले हर व्यक्ति एवं वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसको लेकर थाना क्षेत्र में दो जगहों पर अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट बनाए गए हैं. मौके पर एएसआई अमरेश कुमार सहित पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

