पिपरा. बुलंदी स्थान तेतराही में शुक्रवार को राम-जानकी विवाह उत्सव का चतुर्थी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विधायक रामविलास कामत ने बाबा बुलंदी स्थान में भंडारा का आयोजन किया. इसमें साधु-संतों के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. भोजन के बाद सभी साधु-संतों को विधायक द्वारा दक्षिणा भी दिया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, पूर्व मुखिया रामचंद्र चौधरी, बसहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीव मंडल, रंजीत मंडल, उद्यानंद विश्वास, दुर्गानंद मंडल, बेचू पासवान, देवेंद्र साह, कमलेश पांडे, रामविलास मेहता, मजलूम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

