निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार की शाम चैती दुर्गा पूजा का समापन श्रद्धा और भक्तिमय वातावरण में हुआ. निर्मली नगर पंचायत स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर से मां दुर्गा सहित विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाएं विसर्जन हेतु भव्य जुलूस निकाली गयी. भक्तों ने प्रतिमाओं को कंधे पर उठाकर यात्रा निकाली. विसर्जन जुलूस दसलाख चौक, सुभाष चौक, भगत सिंह चौक और रेलवे स्टेशन होते हुए पूर्वी रिंग बांध के समीप तिलयुगा नदी के तट तक पहुंचा. जहां वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन और जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे. सीओ विजय प्रताप सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह और थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था. तिलयुगा नदी के पास रेलवे ट्रैक और पुल पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. वहां रेल पुलिस के जवानों की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई थी. ताकि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं हो. इस आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन और पूजा समिति के बीच समन्वय की सराहना की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है