20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केक काटकर छात्रों ने मनायी पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू की जयंती

प्रधानाध्यापक के सुधीर कुमार यादव ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वतंत्रता के पूर्व और बाद में भारतीय राजनीति में केंद्रीय व्यक्तित्व थे

सरायगढ़. बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में बाल दिवस पर शुक्रवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जयंती धूमधाम से मनाई गई. छात्र और शिक्षकों ने केक काटकर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. प्रधानाध्यापक के सुधीर कुमार यादव ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वतंत्रता के पूर्व और बाद में भारतीय राजनीति में केंद्रीय व्यक्तित्व थे. महात्मा गांधी के संरक्षण में भारतीय स्वतंत्रता में इन्होंने अहम भूमिका निभाई. इनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को कॉपी, कलम देकर सम्मानित किया गया. मौके पर रामकृष्ण परमहंस, दिलीप यादव, ललित शर्मा, रॉबिंस कुमार, रामकृष्ण परमहंस, संजीव कुमार, मो सलाउद्दीन, अविनाश कुमार सिंह, वसुंधरा यादव, विशाल कुमार, दीक्षा कुमारी, प्रिंस कुमार, मंटू कुमार, राकेश कुमार, मुनी पोरेल, प्रिंस कुमार, मो. शकीलूर रहमान, बबन कुमार, कंचन कुमार यादव, संजीत कुमार, मणि कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel