छातापुर थानाक्षेत्र के महद्दीपुर बाजार में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने पान दुकान की गुमटी का ताला तोड़कर नकदी सहित करीब 25 हजार मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. बाजार के मध्य स्थित पीएनबी बैंक शाखा के सामने स्थित दुकान का ताला तोड़कर व काठ काटकर इस घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित दुकानदार मो रसूल ने थाना को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी और चोरी के समान के बरामदगी के लिए गुहार लगाया. पीड़ित ने बताया कि गुरूवार सुबह दुकान पहुंचे पर तो घटना ज्ञात हुआ. फाटक में लगे ताला तोड़कर और काठ काटकर चोरों ने गल्ला में रखे नगदी 18 हजार के अलावे कीमती सामान चुरा ले गये. घटना के बाद महद्दीपुर बाजार में व्यवसाईयों के बीच दहशत कायम हो गया है. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के अनुसार पीड़ित के आवेदन में संदेह के आधार पर तीन लोगों का नाम दिया गया है. आवेदन के आलोक में आवश्यक छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

