सुपौल. एसएसबी 45वीं वाहिनी मुख्यालय में सीमा संपर्क दल के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि “सीमा संपर्क दल” को सीमा पर चेक पोस्ट ड्यूटी के लिए तैनात किया जाता है, जो कि सादे पोशाक में रहते हैं. इसमें महिला और पुरुष दोनों बिना हथियार के रहते हैं. बताया कि यह व्यवहार कुशल होते है तथा अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित रहते हैं. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में इन्हें सीमा पर आमजन के साथ कुशल व्यवहार तथा उन्हें दिए गए पॉवर के बारे में विस्तृत से जानकारी दी जाती है. स्थानीय भाषा तथा नेपाली भाषा का भी प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया जाता है. “सीमा संपर्क दल” के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यशाला निरंतर अंतराल में कराया जाता है तथा नए जानकारियों से इन्हें रूबरू करवाया जाता है. बताया कि आधुनिक उपकरण से लैस सीमा संपर्क दल के बहादुर एवं कर्मठ पुरुष एवं महिला बलकर्मी सीमा पर एसएसबी के मानवीय चेहरे को प्रतिबिंबित करता है. इस प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा उपस्थित थे. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जाहिर किया कि आपके परिपक्व और पेशेवर व्यवहार से सीमा पर आवाजाही करने वाले लोगों को बेहतर परिवेश मिलेगा. प्रशिक्षण कार्यशाला को उप कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट विशाल राणा, निरीक्षक सुधांशु शेखर मिश्रा, रिजवान अहमद, सहायक उप-निरीक्षक रामलाल एवं दीपक सोनार ने संबोधित और अपने अनुभव को साझा किया. सीमा संपर्क दल के सभी प्रशिक्षणार्थी इस प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त नए अनुभव एवं जानकारी पाकर अत्यंत खुश थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है