जदिया. त्रिवेणीगंज भाजपा मंडल पूरब कार्यसमिति की एक बैठक का आयोजन शनिवार को मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह के आवास पर किया गया. मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव ने संगठन पर बल देते हुए केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएं समेत सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने इस मौके पर पहलगाम हमले की तीखी निंदा करते हुए देश के रणबांकुरों की सराहना की और कहा कि आज हमारा देश और हमारे देश की सेना पर गर्व है. जिसने मुंहतोड़ जवाब देकर देश का मान बढ़ाया है. बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ता के साथ-साथ एनडीए घटक दल के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा शोभायात्रा निकाला. जिसमें देश के सैनिकों के सम्मान में नारे लगाए गए. इस मौके पर पवन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, भूषण दिवाकर, कमल ठाकुर, कुलदीप मेहत, सिकंदर सरदार, विजय साह, संतोष पप्पू, नैना कुमारी, ललिता देवी, दीप नारायण साह, कुंदन यादव, अनिमेष कुमार सिंटू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है