राहगीरों को पिलाया गया शरबत, कीर्तन-भजन का आयोजन सुपौल. सदर प्रखंड के गढ़बरुआरी में बुधवार को भगवान परशुराम जयंती का आयोजन बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंशु झा ने की. समारोह की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण और प्रसाद अर्पण के साथ हुई. इस अवसर पर सैकड़ों लोगों को शरबत पिलाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण झा ने भगवान परशुराम के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं. अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण उनकी शक्ति भी अक्षय मानी जाती है. शिक्षाविद् प्रेम झा ने अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान परशुराम भगवान शिव और भगवान विष्णु के संयुक्त अवतार थे. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे धर्म और स्वाभिमान की रक्षा हेतु उनके पदचिह्नों पर चलें. समारोह में ग्रामीण बुजुर्गों को गमछा और पारंपरिक पाग पहनाकर सम्मानित किया गया. रात्रि में कीर्तन और भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

