Bihar News: सुपौल जिले में सिगरेट को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार की हत्या कर दी गई. इस घटना से नाराज लोगों ने ऐसा हंगामा किया कि उसे शांत करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को बुलाना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके के बैरो चौक पर पान दुकानदार साजन उर्फ धीरज मुखिया की हत्या कर दी गई. यह घटना शुक्रवार शाम की है.
नाराज लोगों ने किया सड़क जाम
पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया. जिसके बाद शनिवार सुबह 7 बजे से ही सैकड़ों पुरूष और महिलाओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, आक्रोशित लोगों ने साजन के शव को बेरो चौक के पास बीच सड़क पर रखकर सुपौल-नवहट्टा रोड को पूरी तरह जाम कर दिया.
दुकानें भी रहीं बंद
इन लोगों के समर्थन में दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें खुद ही बंद कर दी. इस दिन बाजार में करीब चार घंटे तक दहशत का माहौल रहा और पुलिस मुकदर्शक बनी देखती रही. जाम की खबर मिलने के बाद सदर एसडीएम और एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे. समर्थकों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया.
जिलाधिकारी को बुलाने की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों के आक्रोश को देख कर घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को बुलाया गया. गुस्साए प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. मौके पर नाराज महिलाओं ने कहा कि खून के बदले खून होना चाहिए,ऐसे लोगों को जिंदा रहने का कोई हक नहीं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरोपी गिरफ्तार
एसपी शरथ आरएस के अनुसार परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी आदित्य कुमार की कल सुबह ही गिरफ्तारी हो चुकी है. घटना के तुरंत बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर देर रात छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना में अब संपत्ति कर पर भरना होगा जुर्माना, यहां जानिए डिटेल्स

