बलुआ बाजार. छातापुर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता रविवार को ठूठी पंचायत के वार्ड नंबर 01 राम टोला व मरीक बस्ती के महादलित टोला में आवास सर्वेक्षण को लेकर निरीक्षण किया. जहां उन्होंने लगभग 35 से अधिक जरूरतमंद लाभुकों का जिओ टैग किया. जबकि 30 लाभुकों के घर को चिन्हित किया गया और मनरेगा जॉब कार्ड बनाने को लेकर संबंधित पीआरएस को निर्देशित किया गया. निरीक्षण के क्रम में जनप्रतिनिधि, आवास सहायक व अन्य लोग मौजूद थे. इस संबंध में बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ठूठी पंचायत के वार्ड नंबर 01 के महादलित टोला में आवास सर्वेक्षण को लेकर भौतिक सत्यापन किया गया. जिसमें 35 लाभुकों का जिओ टैग कर नाम जोड़ा गया. जबकि 30 ऐसे लाभुकों को चिन्हित किया गया, जिसे आवास का लाभ दिया जाएगा. बताया कि पीआरएस को उक्त लाभुकों का जॉब कार्ड बनाने को लेकर निर्देशित किया गया है. कार्ड बनाने के बाद उसका भी जिओ टैग कर आवास में नाम जोड़ दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

