18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक ऑफ इंडिया का मनाया गया 120 वां स्थापना दिवस

ग्राहकों को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में भी बताया

जदिया. बैंक ऑफ इंडिया का 120वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बैंक की जदिया शाखा में विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राहकों का स्वागत एवं सम्मान किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शाखा प्रबंधक सुमन कुमार व अधिकारी कुमारी सलोनी, निरंजन कुमार, पीयूष कुमार और निशांत कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं केक काटकर की. शाखा प्रबंधक सुमन कुमार ने अपने संबोधन में बैंक की स्थापना से लेकर अब तक की प्रगति, वित्तीय स्थिति और बैंक की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने ग्राहकों को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि जदिया शाखा वर्ष 2013 में शुरू हुई थी और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है. ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक की उपलब्धियों और विकास में ग्राहकों का योगदान सबसे अहम है. समारोह में मुखिया प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, उपमुखिया फुलेश्वर मेहता उर्फ बौआ, रंजीत कुमार पाल, मनीष अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, प्रकाश झा, सुशील साह सहित बैंक कर्मी सुधीर राउत, गोपाल राउत एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel