– बांग्लादेशी नागरिक होने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है गिरफ्तार आरोपी – वर्ष 2010-11 में उक्त व्यक्ति मुंबई के पनवेल में छह महीना काट चुका है सजा कुनौली. भारत-नेपाल सीमा के कुनौली बॉर्डर पर एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार शाम एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शख्स नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा था और संदेह होने पर एसएसबी जवानों ने उसे रोककर पूछताछ शुरू की. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी कुनौली पर तैनात जवानों ने चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालात में पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मोल्ला रफी (पुत्र मोल्ला अकबर) पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के नक्शीपाड़ा थाना अंतर्गत तेंतुलबेरिया गांव का निवासी बताया. हालांकि, जब एसएसबी ने उसके सामान की तलाशी लेनी चाही तो उसने मना कर दिया और नकली पहचान पत्र दिखाया. आधार कार्ड में उसकी उम्र 65 वर्ष दर्ज है, जबकि उसने अपनी उम्र 49 वर्ष बताया. शक गहराने पर उसे हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि वर्ष 2010-11 में यह व्यक्ति मुंबई के पनवेल में भी बांग्लादेशी नागरिक होने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है और उसे 06 महीने जेल की सजा भी हुई थी. फिलहाल आरोपित को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए थाना कुनौली को सौंप दिया गया है. कार्रवाई के दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक जयदेव घोष समेत अन्य जवान भी मौजूद रहे. कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि नकली दस्तावेज प्रस्तुत करने और पहचान छुपाने के आरोप में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

