सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भपटियाही के 03 कमरों में चल रहे ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा को पीएम श्री योजना के तहत वर्ग 06 से 12वीं तक में परिवर्तन करने को लेकर सोमवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मुखिया विजय कुमार यादव ने की. बैठक में ग्रामीणों ने काफी विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना था कि ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा, बनैनिया पंचायत का विद्यालय है. जो साल 2012 में बाढ़ से विस्थापित होकर मिडिल स्कूल भपटियाही के तीन कमरे में संचालन किया जाने लगा. इसके बाद पीएम श्री योजना के तहत मिडिल स्कूल भपटियाही को ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा में परिवर्तन करने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने काफी विरोध जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि मिडिल स्कूल भपटियाही में 450 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. मिडिल स्कूल भपटियाही से ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा को अविलंब हटाकर बनैनिया पंचायत के किसी मिडिल स्कूल में परिवर्तन करने की मांग जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है