वीरपुर. विश्व नशा मुक्ति दिवस के मौके पर अनुमंडल अस्पताल परिसर से बुधवार की सुबह एएनएम स्कूल की छात्राओं के द्वारा नशा मुक्ति अभियान क़ो लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. यह जागरूकता रैली अनुमंडल अस्पताल परिसर से निकलकर गोल चौक पर गई. जहां छात्राओं ने नशा मुक्ति क़ो लेकर कई प्रकार के नारे भी लगाए. जिसके बाद पुनः जागरूकता रैली वापस अनुमंडल अस्पताल पहुंची. जहां एक नुक्कड़ नाटक भी किया गया. नाटक के माध्यम से लोगों क़ो नशा के प्रति जागरूक रहने की बात कही गई. कार्यक्रम के बाबत जानकारी देते हुए अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि जागरूकता रैली निकाल कर जागरूक किया गया है. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के प्रति जागरूकता क़ो बढ़ावा देना है. ताकि लोग सुरक्षित रह सके. कार्यक्रम में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार, संजीव कुमार, एस रहमान, पूनम सिन्हा, लेब टेक्निशियन आशिफ, विनोद कुमार, राजकुमार, सत्येंद्र कुमार के साथ साथ लगभग 80 छात्राएं मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

