– केएन डिग्री कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन – कार्यक्रम में छात्रों को दी गई एड्स से बचाव की जानकारी राघोपुर. केएन डिग्री कॉलेज के एनएसएस सभागार में सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने की. उन्होंने कहा कि एड्स एक वैश्विक समस्या है, जिसका सबसे प्रभावी समाधान जागरूकता ही है. उन्होंने कहा कि भारत में चरित्र निर्माण और सुरक्षित व्यवहार अपनाकर इस बीमारी से स्वयं को तथा समाज को बचाया जा सकता है. नोडल पदाधिकारी प्रो. रामकुमार कर्ण ने कहा कि युवाओं को अनैतिक एवं असुरक्षित जीवनशैली से दूर रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यह बीमारी मुख्य रूप से रक्त के माध्यम से फैलती है, इसलिए सतर्कता ही इसका प्रमुख बचाव है. प्रो. गयाधर प्रसाद यादव ने कहा कि एड्स कई कारणों से फैलता है और यही कारण है कि यह एक वैश्विक चुनौती बन चुका है. उन्होंने कहा कि छात्रों और युवाओं को सही जानकारी एवं जागरूकता प्रदान करना एनएसएस की सराहनीय पहल है. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी रामलखन प्रसाद ने किया. मौके पर प्रो. रघुनाथ मेहता, प्रो. देवनारायण पंडित, सत्यम कुमार, उमेश प्रसाद यादव, जन्मेजय मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

