छातापुर. भाजपा दक्षिणी मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललितेश्वर पांडेय के मुख्यालय स्थित आवास पर गुरुवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मनाई गई. मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक आयोजित जयंती कार्यक्रम में एनडीए के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. उपस्थित जनों द्वारा श्री वाजपेयी के तैलचित्र पर पुष्प के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. साथ ही उनके विचारों को अपनाकर भारत को विश्वगुरू बनाने का संकल्प दोहराया गया. इस दौरान सबों के बीच स्वदेशी संकल्प पत्र का वितरण कर स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन व सेवा के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर आओ बनायें समर्थ भारत का पर्चा भी वितरण किया गया. समारोह में मंडल अध्यक्ष सहित वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी सिर्फ सत्ता के शिखर पर आसीन होने वाले नेता नहीं थे. बल्कि संवेदनशीलता, समावेशन, राष्ट्रीयता के जीवंत मिसाल भी थे. उनके लिए विकास का अर्थ एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण था. जहां समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति या परिवार तक विकास की रौशनी पहुंच सके. देशरत्न की उपाधि पाने वाले बाजपेयी जी आधुनिक भारत के महान युगदृष्टा भी कहलाये. समारोह में कार्यकर्ताओं के बीच मिष्ठान का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में शालीग्राम पांडेय, ललितेश्वर पांडेय, सुशील कर्ण, चंद्रदेव पासवान, रामटहल भगत, शत्रुघ्न शर्मा, रवि पांडेय, दीपक बख्शी, अशोक हजारी, वीरेंद्र सरदार, भूपेंद्र सरदार, कुंदन पासवान, सोनू मिश्र, रूपेश कुमार, सुधीर पाठक, राजु मंडल, रौशन पासवान, छोटू कुमार, मंगरू भारती, गयानंद शर्मा, सिकंदर मंडल, महेश मंडल, महेश्वरी ठाकुर, चंचल कुमार आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

