छातापुर. राजेश्वरी थानाक्षेत्र अंतर्गत कटही गांव के समीप नहर सह सड़क से पुलिस ने छापेमारी एक चारपहिया वाहन पर लदे 324 लीटर नेपाली सोफिया शराब बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह हुई कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को दबोच लिया गया. वहीं वाहन चालक मौके से भाग निकलने में सफल हो गया. मामले में पुअनि गौतम कुमार पांडेय के बयान पर कांड दर्ज किया गया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष युगल किशोर ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि शराब की खेप कटही नहर सड़क से होकर गुजरने वाली है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुअनि गौतम कुमार पांडेय के साथ सशस्त्र बल को उस दिशा में भेजा गया. जहां नहर सड़क से आ रहा शराब लदे वाहन का चालक पुलिस वाहन देखते ही कुहासे का लाभ उठाकर भाग निकला. मौके से जब्त शराब लदे वाहन के अलावे एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. वाहन पर लदे बोरियों में पैक शराब की जांच की गयी. बोरियों में एक हजार 80 बोतल नेपाली सोफिया शराब जिसकी कुल मात्रा 324 लीटर जब्त कर ली गयी. बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 160/25 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान अररिया जिले के फुलकाहा थानाक्षेत्र निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है. जिसे न्यायिक हिरासत हेतु सुपौल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

