सरायगढ़. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से रविवार को थानाध्यक्ष संजय दास के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च थाना से निकलकर भपटियाही बाजार, पिपराखुर्द, झिल्लाडुमरी, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, छिटही हनुमाननगर, लौकहा सहित अन्य पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को विधानसभा चुनाव में निर्भीक और भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने आसपास के संवेदनशील इलाके में गश्त की और लोगों से शांति और सहयोग की अपील की. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने वाहनों की तलाशी ली. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधि, हथियार, शराब या प्रतिबंधित सामग्री पर सख्त निगरानी रखी जाएगी. मौके एसआई शौर्य दिगयांशु, वर्षा कुमारी, एएसआई जेपी सिंह, मनु कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

