सुपौल. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 ठाकुरबाड़ी रोड में बीते दिनों ठेला वालों ने एक ऑटो चालक की पिटाई की गयी थी. उक्त घटना के विरोध में ठाकुरबाड़ी रोड के व्यवसायियों ने गुरुवार को सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. सभी व्यवसायी एकजुट होकर सड़क पर उतर आये और हर तरफ से सड़क को जाम कर दिया. इसके बाद धरना पर बैठ गये. रोड जाम रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जाम के दौरान सभी व्यवसायी अपनी-अपनी प्रतिष्ठानें बंद रखी. व्यवसायियों की मांग थी कि दोषी ठेला वाले को गिरफ्तार किया जाये एवं बाजार को ठेला मुक्त किया जाये. जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार दलबल के साथ पहुंचे और समझाने लगे. आक्रोशित व्यवसायियों को समझाने में थानाध्यक्ष को काफी मशक्कत करनी पड़ी. थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों से कहा कि आपलोग अपनी दुकानें नाला के अंदर रखें. ठेला वालों को इस रोड में नहीं लगने दिया जाएगा. थानाध्यक्ष ने दोषी ठेला वाले को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष के इस आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. इसके बाद सभी व्यवसायियों उक्त रोड में घूम-घूम कर व्यवसायियों से नाला के अंदर अपने सामान को रखने की बात कही.
दुकान का सामान नाले के बाहर रखने पर होगी कार्रवाई
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवर्षि रंजन ठाकुरबाड़ी रोड पहुंचे और व्यवसायियों से बात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि जो व्यवसायी अपनी दुकान का सामान नाले के बाहर रखेंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर ठेले वालों ने भी अपनी समस्याएं कार्यपालक पदाधिकारी को सुनायी.मौके पर थे मौजूद
मौके पर सीओ आनंद कुमार, वार्ड पार्षद गगन ठाकुर, सुनील सिंह, उमेश कुमार ठाकुर, अशोक शर्मा, सुनील जयसवाल, पवन अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, शंभू भगत, रमण कुमार साह, रवि कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है