सुपौल. जिले में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और आस्था के साथ मनाया गया. सुबह से ही श्रद्धालु स्नान-ध्यान कर पूजा-पाठ में जुटे रहे. घर-घर और मंदिरों में भगवान विष्णु के अनंत रूप की विशेष आराधना की गई. महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में व्रत-पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की. शहर के विभिन्न इलाकों में पूजा स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. श्रद्धालुओं ने पूजन के बाद अनंत सूत्र धारण किया और प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी. जगह-जगह भक्ति गीत गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूरी तरह धार्मिक और पावन बना रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनंत चतुर्दशी का उत्सव परंपरा के अनुसार मनाया गया. महिलाओं ने समूह में बैठकर भगवान विष्णु की कथाएं सुनीं और सामूहिक आरती की. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने भी पूजा-अर्चना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अनंत चतुर्दशी पर व्रत रखने की विशेष मान्यता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की आराधना करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. इसी विश्वास के साथ श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव से दिनभर व्रत-पूजन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

