10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार शिक्षक को मारी ठोकर, मौत

बौकु मध्य विद्यालय अमहा में प्रधानाध्यापक पद पर थे कार्यरत

– बौकु मध्य विद्यालय अमहा में प्रधानाध्यापक पद पर थे कार्यरत पिपरा. एनएच 327 ई पिपरा–सुपौल मुख्य मार्ग पर लिटायाही पुल के समीप बुधवार की संध्या एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई. बताया जाता है कि एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में शिक्षक को इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक शिक्षक की पहचान थाना क्षेत्र के अमहा गांव निवासी राजाराम प्रसाद के रूप में की गयी. वह 1994 बैच के शिक्षक थे. वर्तमान में गांव में ही बौकु मध्य विद्यालय, अमहा में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार वे बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट बसहा सुपौल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण में थे. रात्रि में प्रशिक्षण स्थल से बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान लिटायाही पुल के पास यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी रानी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि अन्य परिजन भी गहरे सदमे में हैं. जैसे ही यह दुखद समाचार गांव में फैला, पूरे अमहा गांव सहित आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीण, सहकर्मियों ने बताया कि राजाराम प्रसाद मृदुभाषी, सरल स्वभाव और अत्यंत कर्मठ शिक्षक थे. वे विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय थे. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय रहा है. उनके असामयिक निधन से सिर्फ परिवार ही नही, बल्कि पूरा विद्यालय परिवार और क्षेत्रीय शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. घटना की जानकारी सुनकर क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत भी शोकाकुल परिवार का सांत्वना देने उनके घर पहुंच कर ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel