पिपरा. पिपरा रेलवे स्टेशन के पास अमहा वार्ड एक में प्रशासन ने शनिवार को जमा पानी निकासी के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कराया. इससे ग्रामीणों को राहत मिली है. मालूम हो कि अमहा वार्ड एक में जमा पानी से लोग परेशान थे. शनिवार को सीओ उमा कुमारी, नगर पंचायत के ईओ प्रियंका कुमारी, बीडीओ अमरेंद्र पंडित, थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने पहलकर रेलवे संवेदक द्वारा पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था कराया. जेसीबी से नाला बनाकर एनएच 327 ई बाहर में रखा हुआ ह्यूम पाइप लगाकर पानी की निकासी कराई गई. इससे लोगों के घर-आंगन में जमा पानी लगातार घट जा रहा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। मालूम हो कि घर-आंगन में दो से तीन फीट बारिश का पानी जमा रहने से परेशान लोगों ने शुक्रवार को एन 106 को जाम कर विरोध जताया था. स्थानीय पंकज कुमार, राजकुमार पौद्दार ,रामचंद्र पासवान, बेचू पासवान, मो. अलीम, रफीक, वार्ड सदस्य कारी मियां आदि ने इस पहल पर खुशी व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

