13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया अखंड सुहाग का व्रत हरितालिका तीज

सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रहकर पूजा अर्चना कर पति की लंबी आयु की कामना की

छातापुर. मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को महिलाओं का अखंड सुहाग का व्रत हरितालिका तीज श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रहकर पूजा अर्चना कर पति की लंबी आयु की कामना की. दुल्हन की परिधानों में सुसज्जित महिलाएं पूजा की डाली सजाकर समीप के मंदिरों में पहुंची, जहां पंडित द्वारा विधि विधान पूर्वक व मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया गया. व्रत को लेकर महिलाओं के बीच उमंग व उत्साह का माहौल बना रहा. व्रत के दौरान महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत की कथा का श्रद्धापूर्वक श्रवण किया और पति के दिर्घायु होने की कामना की. बताया जाता है कि तीज व्रत महिलाएं अपने अखंड सुहाग और अविवाहित लड़कियां मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत करती है. हाथ में मेंहदी रचाकर व दुल्हन की भेष में सज धजकर व्रत करती है और इस दिना बिना अन्न जल ग्रहण किये उपवास पर रहती है. मुख्यालय बाजार स्थित बाबा छत्रपुरेश्वर नाथ शिवालय सह महावीर मंदिर परिसर में भी तीज व्रत को लेकर पूजन किया गया. शिवालय सह मंदिर के पुजारी पंडित राजकिशोर गोस्वामी के अनुसार यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के अटूट प्रेम और समर्पण का प्रतीक है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और माता पार्वती व भगवान शिव की पूजा करती हैं. ताकि उन्हें सौभाग्य और अखंड सुहाग का आशीर्वाद प्राप्त हो सके. यह व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel