सुपौल. रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को सदर अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में रामनवमी की तैयारियों की समीक्षा की गई व पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले सभी जुलूसों के मार्ग का सत्यापन संबंधित अधिकारी स्वयं अपने स्तर से करें. साथ ही, यह सुनिश्चित करें कि कोई भी जुलूस बिना वैध लाइसेंस के नहीं निकले. प्रशासन ने जुलूस में डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि यदि कहीं डीजे का प्रयोग होता है तो संबंधित थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजे जब्त करें. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी जुलूसों में पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. साथ ही, जहां कहीं भी मेला का आयोजन किया जा रहा है, वहां दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए. अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है. रामनवमी पर्व को देखते हुए सभी अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने तथा सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी जुलूस एवं मेला आयोजक समितियों के संपर्क में रहें और उनकी तैयारियों पर नजर रखें, ताकि पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

