20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा उत्सव 2025 को सफल बनाने के लिए प्रशासन सक्रिय

एसडीओ की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल कॉन्फ्रेंस, सभी संस्थानों को दिए निर्देश

– एसडीओ की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल कॉन्फ्रेंस, सभी संस्थानों को दिए निर्देश सुपौल. आगामी युवा उत्सव 2025 के सफल, भव्य और सुचारु आयोजन को लेकर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों, शैक्षणिक संस्थानों और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने व्यापक रूप से भाग लिया. जिले के सभी प्रखंड व शिक्षण संस्थान रहे शामिल वीसी में सुपौल जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल, टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, सभी महाविद्यालय, सभी उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्राचार्य उपस्थित रहे. इसके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी (सदर) बैठक में सम्मिलित हुए. युवा उत्सव 2025 की तैयारी पर विस्तृत चर्चा बैठक में युवा उत्सव से संबंधित सभी प्रमुख बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया गया. जिनमें विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं की तैयारी, प्रतिभागियों के चयन की प्रक्रिया, संस्थानों तथा विभागों के बीच समन्वय, आयोजन स्थल, सुरक्षा, व्यवस्थाओं एवं समय-सारिणी की रूपरेखा, प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने तथा कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने की रणनीति पर विचार किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं संस्थानों को निर्देश दिया कि युवा उत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारी समय पर सुनिश्चित की जाए. सभी संस्थान अपने-अपने स्तर से प्रतिभागियों के चयन एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था करें. विभागों के बीच समुचित समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल, अनुशासित और आकर्षक रूप से संपन्न कराया जाए. एसडीओ ने कहा कि युवा उत्सव जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी कला और क्षमता प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है, इसलिए तैयारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel