सुपौल. शहर को अतिक्रमण एवं जाममुक्त बनाने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गुप्ता की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में व्यापार संघ के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीओ ने कहा कि पूर्व में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था, लेकिन हाल के दिनों में कई दुकानदारों द्वारा फिर से अस्थायी अतिक्रमण कर सड़क व नालों पर सामान रखे जाने की शिकायतें मिल रही हैं. साथ ही ठेला चालकों एवं ई-रिक्शा चालकों द्वारा भी सड़क और सरकारी भूमि पर कब्जा कर लेने से मुख्य मार्ग संकरे हो जाते हैं और जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. व्यापार संघ ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि अधिकांश दुकानदार दुकानों के बाहर सामान नहीं रखते हैं, और यदि कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं तो उन्हें संघ स्तर से सख्त निर्देश दिए जाएंगे. संघ ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना और सामान जब्त करने की कार्रवाई प्रशासन स्वतंत्र रूप से कर सकता है. व्यापार संघ ने शहर को जाममुक्त रखने के लिए दिया कई सुझाव बैठक में व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने शहर को जाममुक्त रखने व अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर कई सुझाव दिया. जिसमें शहर के कुछ मार्गों को वन-वे घोषित करने, कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्सन करने, अनियंत्रित ई-रिक्शा एवं ठेला चालकों पर नियंत्रण लगाने सहित अन्य प्रस्ताव दिया. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं एएसपी ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि सभी ठेला चालकों का नियमित निबंधन किया जाए तथा उन्हें पहचान पत्र और निबंधन विवरण के साथ कार्य करने को बाध्य किया जाए. शहर की क्षमता को देखते हुए ठेला चालकों की संख्या सीमित रखने पर भी जोर दिया गया, ताकि अनावश्यक भीड़भाड़ और अतिक्रमण की समस्या न बढ़े. व्यापार संघ की मांग पर ई-रिक्शा संचालन को नियंत्रित करने के लिए भी ट्रैफिक इंस्पेक्टर को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. प्रशासन ने नगर थाना, ट्रैफिक पुलिस एवं नगर परिषद कर्मियों को संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई करने की हिदायत दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

