सुपौल. जिला स्थापना दिवस पर बिहार दिवस 22 मार्च को संयुक्त रूप से मनाये जाने को लेकर बुधवार को एडीएम राशिद कलीम अंसारी सहित अन्य अधिकारियों ने गांधी मैदान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. स्थापना दिवस को लेकर गांधी मैदान में विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, नजारत उपसमाहर्ता विकास कुमार, कला संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

