जदिया. रंगों के त्योहार होली को लेकर गुरुवार को जदिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. त्रिवेणीगंज बीडीओ अभिनव भारती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीपीआरओ मनीष कुमार मीनू, प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे. बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित लोगों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से विशेष निगरानी रखने की मांग की. इसके साथ ही शराब एवं स्मैक पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई का अनुरोध किया. इसके अलावे हाई स्पीड बाइकर्स पर भी लगाम लगाने की मांग की. लोगों की सुनने के बाद बीडीओ अभिनव भारती ने कहा कि होली के बहाने हुड़दंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. डीजे नहीं बजेगा. डीजे बजाते पकड़े गये, तो उसे जब्त कर संचालक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि शराबबंदी व अपराध नियंत्रण के मामले में आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है. बैठक में पूर्व जिप सदस्य श्याम यादव, मुखिया प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, बीरेंद्र यादव, इम्तियाज उद्दीन, संजय साह, पैक्स अध्यक्ष कुंदन कुमार यादव, श्रवण अग्रवाल, मो कुद्दूस, शंभु यादव, संतोष कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है