कुनौली. डगमारा थाना क्षेत्र के कमलपुर में विवाहिता खुशबू की हत्या मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त मो इब्राहिम है. जो मृतका के पति का दादा हैं. हालांकि, इस मामले में मुख्य आरोपित मृतका का पति अभी भी फरार है. जिसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि रविवार की रात कमलपुर में विवाहिता खुशबू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. जिसके बाद सोमवार सुबह मृतका के परिजन पहुंचे. परिजनों ने पति समेत अन्य पर हत्या का मामला दर्ज कराया था. डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 12/25 दर्ज कर अनुसंधान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. इस मामले में एक नामजद प्राथमिकी अभियुक्त मो इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरी ओर मुख्य आरोपी मृतका का पति अभी भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्यवाही जारी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. इस अनुसंधान में एएसआई अमरेश सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है