13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार दिवस पर सुपौल गांधी मैदान में सजेगी सुरों की महफिल

बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च को गांधी मैदान इस बार खास संगीतमय शाम का गवाह बनेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत प्रसिद्ध गायिका प्लेबैक सिंगर इशिता विश्वकर्मा अपनी सुरीली आवाज में एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देंगी.

मशहूर गायिका इशिता विश्वकर्मा देंगी प्रस्तुति, विभिन्न विभागों के लगाये जायेंगे 19 स्टॉल प्रतिनिधि, सुपौल. बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च को गांधी मैदान इस बार खास संगीतमय शाम का गवाह बनेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत प्रसिद्ध गायिका प्लेबैक सिंगर इशिता विश्वकर्मा अपनी सुरीली आवाज में एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देंगी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. बिहार दिवस के इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये राज्य की कला, संस्कृति और विरासत को संजोने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. पहली बार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. एडीएम राशिद कलीम अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम में कल्पना मंडल, मो शमीम भी भाग लेंगे. इस मौके पर स्मारिका का भी विमोचन किया जायेगा. 22 मार्च की शाम गांधी मैदान स्थित तालाब के समीप दीप जलाकर खुशियां मनायी जायेगी. 22 मार्च को जिला स्थापना दिवस व बिहार दिवस का संयुक्त आयोजन इस वर्ष होली पर्व को देखते हुए जिला स्थापना दिवस का आयोजन 14 मार्च की बजाय 22 मार्च 2025 को किया जायेगा. यह आयोजन बिहार दिवस के साथ संयुक्त रूप से गांधी मैदान में भव्य रूप से आयोजित होगा. इस अवसर पर जिले में संचालित विकासात्मक योजनाओं और कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जायेंगे. स्टॉलों के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन किया जायेगा और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया जायेगा. निकाली जायेगी प्रभातफेरी जिला स्थापना दिवस व बिहार दिवस के संयुक्त आयोजन पर 22 मार्च को सुबह 07 बजे से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसमें जल जीवन हरियाली, स्वच्छता, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि पर जागरूकता से संबंधित स्लोगन, कविता व आलेख आदि का प्रयोग किया जायेगा. ताकि आमलोगों को जागरूक किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel